कमेटी के सदस्यों ने चुनरी ओढ़ाकर किया सम्मानित
धनबाद । पुराना स्टेशन सिनेमा रोड में मां छिन्नमस्तिका मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और भव्य रूप से किया गया । वहीं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है । जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह और खुशी व्याप्त है । यह रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर के बाद झारखंड में दूसरा छिन्नमस्तिका मां का मंदिर है ।इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री राजकुमार अग्रवाल जी आज बुधवार को मंदिर परिसर पहुंचे और माता मां के चरणों में मत्था टेक कर पूरे धनबाद सहित कोयलांचल वासियों के सुख शांति व समृद्धि की कामना की है । इस अवसर पर समिति के अनिल कुमार सिन्हा, शेखर अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, सुबोध राय, पंकज श्यामपुरिया, टिंकू राय, विवेक अग्रवाल के द्वारा श्री राजकुमार अग्रवाल जी को माला पहनाकर एवं चुनरी ओढ़ाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया ।
कोयलांचल सहित पूरे झारखंड में भरपूर मात्रा में खनिज संपदा है । मगर कहीं ना कहीं यहां के लोग आज भी अपने को ठगे महसूस कर रहे हैं और कहीं ना कहीं विकास की जो गति होनी चाहिए वह पूर्ण रूप से नहीं है । जिसे लेकर श्री राजकुमार अग्रवाल जी ने मां से प्रार्थना किया की माता सभी अधिकारियों एवं जिम्मेवार लोगों को सद्बुद्धि दे की जो इस क्षेत्र के विकास के लिए और यहां के जनता के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करें और कोयलांचल की जो ज्वलंत समस्याएं हैं उनका निराकरण करें ।
