अभिषेक मिश्रा
सब्जी विक्रेताओं में भय का माहौल
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र के लोकोबाजार दुर्गा मंडप के समीप विनोद साव के सब्जी गोदाम बीती रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ खुल्ला पैसा ले कर फरार हो गए।जो लगभग एक हजार के आसपास बताया जाता है।
जिसकी सूचना सब्जी विक्रेता विनोद साव के द्वारा सुदामडीह पुलिस को दे दी गई है।
वहीं इस मामले में विनोद साव ने बताया की इस घटना से सब्जी विक्रेताओं में भय व्याप्त हो गया है।उनका कहना है की दर्जनों दुकान यहां सड़क पर लगाया जाता है।सभी के लिए चिंता का विषय है।
