अभिषेक मिश्रा
चासनाला । भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भौंरा 4A पेंच में मंगलवार को एक ४८ वर्षीय संतोष मांझी की गिरकर दर्दनाक मौत हो थी।जिसके माथे पर गंभीर चोट बताया जाता है।मृतक की पहचान संतोष मांझी के रूप में हुई है जो भौरा जहाज टांड़ बस्ती निवासी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पेंच के पास संतोष मांझी किसी काम को लेकर पहुंचा था ।अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पेंच में जा गिरा ,जब तक लोग मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी ।घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गएथे।
.भौरा ,पाथरडीह ,सुदामडीह ओपी पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच मामले का समझौता करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी
वही आज दूसरे दिन बुधवार को ।प्रबंधन के साथ कई बार वार्ता स्थानीय और परिजनों से की गई लेकिन कोई सफलता अभी तक नहीं मिल सका है।पीड़ित परिवार अपने मांग में अड़े हुए है।उनका कहना है कि १५लाख की मुआवजा तथा नियोजन हर हाल में प्रबंधन को देना होगा।

बताया जाता हैं की दो गुट के कारण समझौता नहीं हो सका है।

वहीं इस घटना के संबंध में मृतक
के भाई नागेश्वर मांझी ने कहा कि मेरे भाई के द्वारा हमेशा जमीन के लिए आंदोलन किया करते थे। हमलोगों ४एकड़४२ डिसमिल लिया गया न मुआवजा मिला न नियोजन। काफी जमीन दिया गया है।जिसका आज तक न नियोजन मिला है न ही वह मुआवजा।जिसको लेकर प्रतिदिन इधर घूमने देखने आया किया करते थे।जो जांच का विषय है। यह घटना है या घटना को अंजाम दिया गया है।

उन्होंने कहा की मात्र ११डिसमिल का भुक्तान किया गया है।मांझी ने कहा कि नियोजन के अलावे १५:लाख रुपए हर हाल में देना होगा।आज तक प्रबंधन मनमानी करती आ रही है। समाचार लिखे जाने तक आज दूसरे दिन बुधवार को भी शव नहीं उठाया जा सका है। ग्रामीण व परिजन अपने मांगो पर अड़े हुए है। मौके पर जोड़पोखर सी आई आशुतोष कुमार , पाथरडीह पुलिस,सुदामडीह पुलिस,भौंरा पुलिस एवं बीसीसीएल प्रबंधन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *