अभिषेक मिश्रा

चासनाला । झरिया विधान सभा क्षेत्र के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों सुदामडीह में इन दिनों खुले आम कोयले का काला कारोबार कोयला माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है। जब की अनेकों बार सूचना पर छापेमारी कर कोयला भी जप्त किया जा चुका है।लेकिन कोयला माफिया को कोई फर्क नहीं पड़ता।

बताते चले की अब बीसीसीएल द्वारा पूर्व में बंद किए गए मुहानों को कोयला माफियाओं के द्वारा जे सी बी लगा कर खोला जा रहा है। ।जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा ही एक ताजा मुहाना सुदामडीह क्षेत्र के पांडेय बस्ती स्थित चर्च के सामने देखने को मिला है।
जिसकी जानकारी चर्च के सचिव राजकुमार तिर्की के द्वारा बताया गया कि जब सुबह चर्च पहुंचा तो देखा बड़े पैमाने में मिट्टी की खुदाई की गई है। कहा की शायद बंद मुहाने से कोयला निकाशी के लिए खोदा गया जो बड़े दुर्भाग्य की बात है।यही एक चर्च यहां है जहां दूर दूर से प्राथना करने आया करते है। जो समाज के लिए उचित नहीं है।कोयला माफियाओं द्वारा इसे भी निशाना बनाया जा रहा है।इन लोगों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं। मै निवेदन पूर्वक कहना चाहता हु कि अविलंब इस पर रोक लगाई जाय।इस घटना से चर्च परिवार मर्माहत है। जिसकी लिखित शिकायत चर्च सचिव तिर्की ने सुदामडीह थाना को दे सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही मामले को लेकर सुदामडीह थाना प्रभारी ने बताया कि यदि कोयला चोरों के द्वारा ऐसा किया गया है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । किसी भी हाल में क्षेत्र में कोयला चोरी नहीं होने देंगे और कोयला चोरों को पनपने नहीं दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *