धनबाद । राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव दिलीप सिह और जिला अध्यक्ष नीरज सिह भदौरिया और जिला प्रभारी नीरज सिह सीकरवार के उपस्थिति मे करणी सेना के अन्य पदाअधिकारी शहीद सीआरपीएफ जवान मिलन सिंह राजपूत के घर चंदनकियारी दामोदरपुर सोमवार को पहुंचे। उनके परिवार वालों से मिलकर उन्हें इस दुख की घड़ी मे संतावना व्यक्त किया गया। उनके परिजनों को हर भी तरह का मदद करने का आश्वासन दिया गया। शहीद मिलन सिंह राजपूत के नाम से एक चौक बनाया जाने की अपील भोजुडिह के लोगों से की गई। राजपूत करणी सेना के सदस्यों द्वारा आश्वासन दिया गया की उपायुक्त से मिलकर इस माग को पूरा करवाएंगे ।परिजनों से मिलने वालो में झरिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह ,जिला सचिव नागेंद्र सिंह ,जिला मंत्री अखिलेश सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी सन्नी सिंह, वार्ड प्रमुख प्रवीण सिंह ,वार्ड प्रमुख अभिषेक सिंह, वार्ड प्रमुख नंद किशोर सिंह, राजेश सिंह और साथ में मोहलबनी के मुखिया श्री सीतल सिंह एव अन्य सदस्य उपस्थित थे
