अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह कोलवासरी स्थित मेसर्स मिमान स्टील लिमिटेड के द्वारा सैलरी युक्त पानी बहाने से कुलताड़ पुलिया बुरी तरह तबाह हो चुका है।सैलरी जमा हो जाने के कारण कुलताड़ बस्ती के लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।क्यों कि यही पुलिया ही मुख्य साधन है।जिसे आज सोमवार को कर्मियों के द्वारा साफ भी कराया गया है।
वहीं इस मामले में जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के शाखा सचिव हरे मुरारी महतो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की मिमान स्टील का सैलरी युक्त पानी बहने से स्थानीय बस्ती के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लोग गिरते भी है।लेकिन इस ओर प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है।लगभग 6,इंच सैलरी पुलिया में जमा आपको देखने मिलेगा।जिससे लाखों का क्षति का अनुमान है तथा एक तरफ दामोदर का पानी भी दूषित होते देखा जा सकता है।जब की देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का कहना देश को सुरक्षित रखे दूषित न करें।लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं।
