अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला कुलताड़ बस्ती निवासी शिवशंकर महतो उर्फ जादू 35वर्षीय ने नशे की हालत में अपने शरीर पर पेट्रोल डाल आग लगा ली थी शोरगुल हल्ला सुन गांव के लोगों ने आनन फानन में धनबाद के एस एन एम एम सी एच धनबाद ले गए। जहां चिकित्सों बेहतर इलाज के ली बोकारो बी जी एच रैफर कर दिया है। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई वही स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने मृतक शव रख मेन गेट जाम कर दिया है। बताते चले की पूर्व में मोनेट में ठीकेदारी किया करते थे।उनका बहुत ही सहयोग मोनेट प्लांट में किया गया था।जमीन भी उनकी इस प्लांट में दिया गया था।जिसके मुआवजा को लेकर मेन गेट पर शव रख विरोध किया गया। बताया जाता है की प्रबंधन साठ गांठ से इसे ठीकेदारी से वंचित किया गया था।
