झरिया । धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार सुबह परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामला रविवार देर रात का है, जब झरिया के रहने वाले देव वर्मा और बॉबी कुमार वर्मा बाइक से घर लौट रहे थे और स्कॉर्पियो चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक झरिया के रामचंद्र दल निवसी है, डिगवाडीह गणेश पूजा मेला घूमकर घर लौट रहे थे। परिजनों का कहना है कि मेले में झूला झूलते समय उनकी किसी से बहस हुई थी। उसी बहस के बाद रात करीब 12 बजे जोड़पोखर के पास स्कॉर्पियो चालक ने उनकी बाइक को दो बार टक्कर मारी और फरार हो गया। घटना में देव वर्मा गंभीर रूप से घायल हुए और उनके सिर में चोट आई, जबकि बॉबी कुमार वर्मा की जांघ टूट गई और अन्य चोटें भी आईं। रात करीब 1 बजे परिजन उन्हें इलाज के लिए बैंक मोड़ स्थित निजी अस्पताल ले गए।
यहां परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि इलाज सही से नहीं किया जा रहा है और केवल पैसों की मांग की जा रही है। देव वर्मा के मामा नीरज कुमार ने कहा कि अगर स्थिति गंभीर थी तो डॉक्टरों को तुरंत रेफर करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं, बॉबी कुमार वर्मा के पिता धर्मेंद्र वर्मा ने भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी है।
