धनबाद । 31/08/25 को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा गठित रेसुब पोस्ट-धनबाद तथा CIB/DHN एवं राजकीय रेल थाना की संयुक्त टास्क टीम के द्वारा पीड़ित यात्री मो० यूसुफ, पता अनवारा गोड्डा के निशानदेही पर धनबाद स्टेशन में स्थापित CCTV के मदद से एक यात्री का चोरित हरा रंग ट्राली बैग के साथ 02 व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि हम दोनों चोरी करने के फिराक में रात्रि में अपने अपने घर से धनबाद स्टेशन आए तथा प्रतीक्षालय में एक असावधान पड़े यात्री का 01 अदद हरा रंग का ट्रॉली बैग चोरी कर लिए थे, जिसमें नए – पुराने कपड़े एवं खाने पीने का सामान था| उक्त के संबंध में पीड़ित यात्री मो० यूसुफ के द्वारा राजकीय रेल थाना एक लिखित शिकायत पत्र दिया गया, जिसके आधार पर कांड संख्या 82/25, दिनांक 31/08/25 U/S – 303(2)/317(2)/3(5) BNS दर्ज किया गया तथा अनुसंधान का जिम्मा सहायक अवर निरीक्षक नन्द लाल राम को दिया गया|
बरामद सामान का विवरण
एक अदद हरा रंग का ट्रॉली बैग
ट्रॉली बैग के मालिक व पीड़ित यात्री सह शिकायतकर्ता का नाम व पता
मो० यूसुफ, उम्र 22 वर्ष, पिता – मो० मनीरुद्दीन, पता कोयला, थाना अनवारा, जिला गोड्डा (झारखंड)
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

  1. आकाश कुमार सिंह, उम्र-28 वर्ष, पिता- स्व ० अनूप सिंह, सा०- Q NO M टाइप 159/60 सिंदरी सहरपुरा, थाना- सिंदरी, जिला- धनबाद
  2. चंदन कुमार सिंह, उम्र 32 वर्ष, पिता स्व० नंदकिशोर सिंह, पता सुदामडीह न्यू माइन्स, कॉलोनी BCCL क्वार्टर 1106, थाना – सुदामडीह, जिला धनबाद

आपराधिक इतिहास– CCTNS (ICJS) से पता करने पर
आकाश कुमार सिंह के विरुद्ध आपराधिक इतिहास नही पाया गया|
चंदन कुमार सिंह के विरुद्ध सुदामडीह थाना में कांड संख्या – 54/25, दिनांक – 16.09.2024 , U/S – 115(2)/74 BNS.

गश्ती दल के सदस्य

  1. अजय प्रकाश, IPF/RPF/Post/DHN
  2. अरविंद कुमार राम, IPF/CIB/DHN
  3. पंकज कुमार दास, INSPECTOR/GRPS/DHN
  4. मनीषा कुमारी, SI/RPF/Post/DHN
  5. कुंदन कुमार प्रभाकर, HC/RPF/Post/DHN
  6. अजय कुमार, HC/RPF/Post/DHN
  7. आरक्षी नेहा कुमारी, CT/RPF/Post/DHN
  8. सुशील कुमार, ASI/CIB/DHN
    9 शशिकांत तिवारी, ASI/CIB/DHN
  9. ब्रजेश कुमार, HC/CIB/DHN
  10. फूल चंद महतो, HC/CIB/DHN
  11. अमित कुमार वर्मा, CT/CIB/DHN
    13.राम कुमार पासवान, ASI/GRPS/DHN
    चोरित व बरामद सामान का मूल्य– करीब ₹20,000/-
    सादर सूचनार्थ प्रेषित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *