हरे राम दुबे

सिंदरी । शनिवार को डीएवी उच्च विद्यालय गौशाला में वरिष्ट शिक्षक त्रिभुवन चौधरी का सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया।कार्यक्रम में सभी ने श्री चौधरी के कार्यकाल को प्रेरणादायक बताया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सिंदरी विधानसभा के माननीय विधायक चन्द्रदेव महतो उपस्थित थे।कार्यक्रम का अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य उमेश द्विवेदी ने किया एवं संचालन अखिलेश कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।समारोह को संवोधित करते हुये विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा की त्रिभुवन चौधरीजी व्यवहार कुशल एवं मार्गदर्शक के रूप में शिक्षा जगत में पहचान बनाई है।सेवानिवृत्त के बाद एक समाजसेवी के रूप में समाज को मार्गदर्शन करेंगे।विधायक ने विधानसभा से प्राप्त कलम श्री चौधरी को देकर सम्मानित किया।विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा भी सप्रेम उपहार एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।सिंदरी एवं बलियापुर प्रखंड से आये शिक्षक गण भी उपस्थित होकर नम आंखों से श्री चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी बिदाई दिया।विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्रएं भावुक होगये एवं कहा त्रिभुवन सर का याद मन मस्तिष्क में छाये रहेगा।समारोह में शिक्षक संघ के जिला महासचिव श्री आदित्य प्रसाद मिर्धा, सपन कुमार महतो, परितोष घोषाल,संतोष कुमार सिंह, हसनैन अहमद, महेश साहू, मानिक चंद्र कुंभकार, कैलाश गोराइ, बीआइटी सिंदरी से हेड ऑफ़ डिपार्मेंट डॉ अनिल कुमार रजक, डॉ बीएन राय, बी आरसी झरिया से बीपीओ सुनील कुमार सिंह एवं सीआरपी बीआरपी, बी आई टी सिंदरी स्कूल से अंजु कुमारी, रोड़ाबांध स्कूल से नूतन कुमारी, बाघमारा स्कूल से विनोद कुमार, प्रेम कुमार दे ,पूर्व पार्षद माननीय दिनेश सिंह, सुरेश प्रसाद, मदन प्रसाद, समिति के अध्यक्ष अंजू कुमारी सरिता कुमारी, धनबाद से सीनियर एडवोकेट सियाराम चौधरी, तारकनाथ हजरा,भारी संख्या में छात्र और अभिभावक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *