कुमार अजय
कतरास। मधुबन थाना क्षेत्र के खऱखरी बस्ती में शनिवार को स्वर्गीय शेख इब्राहिम साहब की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं के बीच साड़ी एवं वस्त्र वितरण भी किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि “शेख इब्राहिम साहब एक नेकदिल इंसान थे। उन्होंने जीवनभर गरीबों और मजदूरों की सेवा की।” वहीं, उनके पुत्र शेख एहसान उर्फ शेख गुड्डू ने घोषणा की कि शेख इब्राहिम साहब के नाम पर एक अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा।
सभा में शामिल नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इब्राहिम साहब के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अजीत कुमार बनर्जी, फटीक सोनार, मुरली पांडे, संतोष रवानी, चंडी गयाली, बीजू साव, जयराम बावरी, राजा गोप, तैयब अली अधिवक्ता, तेमिया देवी, वार्ड पार्षद मासूम खान, मोहतदी खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
