अभिषेक मिश्रा
चासनाला। सेल के चासनाला डीप माइन स्थित मजदूर चौक के निकट गुरुवार को सेल सुरक्षा बल के जवानों ने अवैध कोयला से लदी एक ट्रक संख्या बी आर 52 जी 4107 को पकड़ कर पाथर डीह पुलिस को सौंप दिया है। ट्रक चालक व खलासी मौक का लाभ उठा कर फरार हो गया है। सेल सुरक्षा सुपरवाइजर धर्मेन्द्र कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर पुलिस ने अवैद्य कोयला लोड ट्रक को जब्त कर अज्ञात ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध कांड संख्या 17/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी फरार बताए जा रहे हैं।
धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि अवैध कोयला लोड ट्रक डीप माइन स्थित मजदूर चौक के समीप खड़ा था। तभी किसी ने इसकी सूचना दी। सुरक्षा बल के जवानों ने जब पहुंचे तो ट्रक में चालक खलासी गायब मिला था। ट्रक कहां से लोड किया गया है। उसकी पता लगाया जा रहा है।
इधर अवैध कोयला लोड ट्रक होने की सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद प्रियंका देवी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मामले की जांच करने की मांग करने लगी। जिसे बाद में जब्त कर थाना लाया गया है।
पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा ने बताया कि सेल सुरक्षा बल के जवानों ने कोयला लोड ट्रक को पकड़ कर दिया है। जिसे जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
