अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र के आदर्श कालोनी गौरखूंटी निवासी संध्या बाउरीन ने स्थानीय पूर्व पार्षद चन्दन महतो व अर्जुन सिंह पर जातिसूचक शब्द में गाली गलौज करते हुए मारपीट करने, छेड़खानी करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सुदामडीह पुलिस ने पीड़िता के लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जबकि मारपीट में गंभीर रूप से घायल संध्या बाउरीन को चासनाला सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद चिकित्सकों ने एस एन एम एम सी एच धनबाद में रेफर किया है।
घटना के संबंध में संध्या ने बताया कि पूर्व पार्षद चन्दन महतो व अर्जून सिंह ने बुधवार की देर शाम गौरखूंटी काली मन्दिर के निकट हमें रोककर जातिसूचक शब्दों में गाली गलौज करते हुए मेरी ब्लाउज व साड़ी फाड़ दिया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी करने लगे। जब मै विरोध किया तो दोनों व्यक्ति ने पूरे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी है। वहीं इस मामले में पूर्व पार्षद चन्दन महतो ने बताया कि श्रीकांत सिंह की जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी लिखित आवेदन सुदामडीह थाने में दे दी गई है। मारपीट व छेड़खानी का आरोप जो भी लगाया गया है बेबुनियाद है।जो जांच का विषय है।
