रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड में मंगलवार को महिलाओं ने पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ हरितालिका तीज का निर्जला व्रत किया। व्रत के दौरान महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करते हुए अखंड सौभाग्य की कामना की। व्रत को लेकर सुबह से ही महिलाओं ने नदी-तालाब व घरों में स्नान कर व्रत की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान दिनभर निर्जला उपवास रखा। संध्या समय सोलह श्रृंगार से सजी व्रती महिलाओं ने समूह बनाकर मंगल गीत गाए और पुरोहितों के नेतृत्व में पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न की। पूजा के दौरान शिव-पार्वती की प्रतिमा को पुष्प, बेलपत्र और फलों से सजाकर व्रती महिलाओं ने विशेष आराधना की। और ईश्वर से अखंड सौभाग्य, स्वस्थ जीवन और समृद्ध परिवार की कामना की। इस दौरान व्रतियों ने एक-दूसरे को व्रत की शुभकामनाएं दी। तीज के पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय रहा और व्रतधारिणी महिलाओं की आस्था देखने योग्य रही। हरितालिका तीज को लेकर पूरे प्रखंड में उत्साह का वातावरण रहा और महिलाओं ने इसे अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व बताया।
