निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री “दिशोम गुरुजी” शिबू सोरेन का निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे झारखंड में शोक की लहर छा गई है। इसी क्रम में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आहूत किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य वरीय एवं कनीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने 02 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उपायुक्त ने कहा कि दिवंगत माननीय पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद के सम्मान में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 04.08.2025 से 06.08.2025 तक 03 (तीन) दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। उल्लखेनीय है कि उक्त अवधि में झारखण्ड राज्य के उन सभी भवनों, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *