निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । गांधी मैदान में जामताड़ा में आयोजित 22 वीं गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों से की जा रही है, इस वर्ष 65 फीट ऊंचा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गणेश पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष मुक्ताराम दत्त ने बताया कि इस वर्ष माटीर घरे गणराज मॉडल का पंडाल बनाया जा रहा है। जो पूरे झारखंड मैं पहली बार जामताड़ा में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंगाल के कारीगर दीप चटर्जी एवं उसकी टीम के द्वारा पंडाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कहा किए गणेश पूजा के अवसर पर इस वर्ष भी 10 दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। बताया कि जामताड़ा का गणेश पूजा जिले मैं काफी प्रसिद्ध मेला है और यही कारण है की पूजा समिति के लोग हर एक वर्ष बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करते हैं। कहा कि इस वर्ष भी लाइटिंग का इंतजाम बंगाल के इलेक्ट्रीशियन द्वारा किया जाएगा। जिसको लेकर अभी से ही उनके द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। बताया कि इस वर्ष 65 फीट ऊंचा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जो जामताड़ा के इतिहास मेंअब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल होगा। उन्होंने कहा कि पूजा में तरह-तरह के मनोरंजन के साधन मांगे जा रहे हैं ताकि मेल आने वाले लोग 10 दिनों तक इसका लुप्त उठा सके। महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर लगातार पूजा कमेटी के लोगों द्वारा बैठक कर रूपरेखा तैयार की जा रही है वहीं विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग जवाबदेही दी गई है। ताकि सही ढंग से महोत्सव का आयोजन हो।
