निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत पट्टाजोरिया मोड़ में बीती देर शाम को जे एच 10 बी एस 4748 ट्रक ने पांडव यादव नामक युवक को धक्का मार दिवा जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिवा। घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान पांडव यादव की आज मौत हो गई। पांडव यादव का शव गांव पहुंचते ही गुस्साए पट्टाजोरिया के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। लगभग पाँच घण्टे सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग पर मुआवजा और सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया। वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क जाम को हटवाया। मौके पर रणधीर सिंह ने कहा कि मोहनपुर पंचायत के पांडव यादव बीते शाम सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था, जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जो बहुत ही दुख की बात है, इसी कारण यहां के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है, हमलोगों ने इंसोरेंस कंपनी और ट्रक के मालिक से मुआवजा दिलाने का काम कर रहे हैं, इसके साथ ही सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास और परिवार के एक महिला को मईया सम्मान योजना के तहत लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *