झरिया । श्री नाग देवी देवस्थानम ट्रस्ट के तत्वावधान में भागा स्थित प्राचीन नाग मंदिर में 33वाँ नाग पंचमी महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यह दो दिवसीय उत्सव 28 और 29 जुलाई को पूरे धार्मिक उत्साह के साथ शुभारंभ हुआ है।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन से हुई, जिसके बाद ध्वजारोहण, गो-पूजन, हवन, और श्री नारायण भोज का आयोजन किया गया। भक्तों के लिए माँ दुर्गा नागेश्वरी का मंगल पाठ भी रखा गया, जिसे श्री मनोज सेन द्वारा भावपूर्ण रूप से संपन्न किया गया।

पूजन का प्रमुख दायित्व पंडित अजय शर्मा तथा पंडित सोनू झा द्वारा निभाया गया। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी, राजकुमार अग्रवाल जी , श्याम सुंदर मोदी, पंकज अग्रवाल, रमन मुरारका, अमित अग्रवाल, बीरेंद्र सिंह, राजू ठकराल, इकबाल सिंह, रितेश सिंह, रामरेन्द्र मिश्रा, नागेंद्र अग्रवाल एवं पूनम देवी समेत कई श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

भक्तों का जनसैलाब उमड़ा
देश के विभिन्न प्रांतों से भक्तगण भागा धाम पहुंचे और दिनभर भंडारे व मेले का आनंद लिया। नाग माता के दर्शन हेतु मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर में भक्ति भाव एवं आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला।

महोत्सव का समापन 29 जुलाई को संध्या भजन-कीर्तन के साथ किया जाएगा, जिसमें स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *