झरिया । केसरवानी महिला समिति झरिया द्वारा सावन उत्सव का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन रिंकी केशरी ने किया दीप प्रज्वलित कर किया अध्यक्ष सरिता केशरी , उपाध्यक्ष रीना केशरी ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया स्वागत नृत्य आरोही केशरी ने किया । उत्सव में विभिन्न तरह के मनोरंजन की व्यवस्था थी डांस, मेहंदी, अंताक्षरी , सावन क्वीन आदि था सभी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया सावन क्वीन ग्रुप ए में माधुरी केशरी वा बी में रोशनी केशरी 2025 का खिताब जीता । मौके पर अध्यक्ष सरिता केसरी उपाध्यक्ष श्री रीना केसरी कोच अध्यक्ष पूजा केसरी संयुक्त मंत्री मंत्री माधुरी केसरी राखी केसरी निकिता केसरी संगीता केसरी प्रीति केसरी और पूर्व अध्यक्ष में मनीष केसरी रिंकी केसरी ज्योति केसरी ममता केसरी ममता केसरी प्रियंका केसरी शामिल थे और श्री केसरवानी पंचायत के अध्यक्ष श्री रोहित कुमार केसरी तरुण सभा का अध्यक्ष श्री सुधांशु केसरी हां महिला समिति का संयोजक नरेश प्रसाद केसरीऔर अन्य सदस्य शामिल थे ।
