धनबाद । सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पम्पू तालाब में एक युवक डूब गया। जिसके बॉस स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिल कॉलोनी की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। जिसके बाद मौके पर से युवक का चप्पल बरामद हुआ है। वही स्थानीय लोगों ने तालाब में उतरकर युवक को खोजने का प्रयास किया। परंतु तालाब गहरा होने की वजह से युवक बरामद नही हुआ है। वही युवक की पहचान आमताल निवासी रवि हाड़ी के रूप में हुई है। रवि हाड़ी के पिता रेलवे कर्मचारी है। रवि अपने पिता को हिल कॉलोनी छोड़कर अपने निवास स्थान आमताल जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घट गई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नही हुआ है। वही सदर पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया है।
