अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला के के गेट स्थित शिव मंदिर के समीप एक युवक टासरा प्रोजेक्ट संवेदक के टी पी एल के एक वॉल्वो गाड़ी के ड्राइवर से उलझ गया दोनों के बिच झरिया सिंदरी मुख्य सडक पर जमकर घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चला जिसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई ।
इस बिच युवक ने सडक बिच सड़क पर बैठ दोनों तरफ से अवगमन बंद कर दिया।
वहीं सडक जाम की सूचना पर पथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा दलबल सहित पहुंच सडक के अवगमन चालू करवाया ।
बताया जाता है की टासरा प्रोजेक्ट से कोयला ले कर चालक चासनला सेल कोलयरी वाशरी वॉल्वो JH10CV1441 गाड़ी जा रहा था इसी बिच पीछे से कांडरा निवासी सूरज महतो हाइवा के पीछे अपने बाइक संख्या JH10AT4857 जा रहा था जिसे कोयला की डस्ट उड़ युवक की आँख मे लग गई तब युवक ने हाइवा को रोकने को कहा जब हाइवा ड्राइवर नहीं रोका तो ओवरटेक कर हाइवा के सामने आ गया और ड्राइवर को उतरने को कहा नहीं उतरा तब युवक सीसा तोड़ने की कोशिश किया ये देख ड्राइवर गाड़ी को आगे भागने की कोशिश की इस दौरान सामने मोटरसाइकिल हाइवा के चपेट मे आ गया और ड्राइवर कुछ दूर तक मोटरसाइकिल को घसीटते ले जाते देख लोग उग्र हो गए और हाइवा को रोका ड्राइवर भीड़ को देख गाड़ी छोड़ भाग गया। घटना की सुचना पर टासरा प्रोजेक्ट से सभी ट्रांसपोर्टर थाना पहुँचे जहाँ पर थाना प्रभारी अंशु कुमार झा ने सूझबूझ से काम लेते हुए मामला को शांत कराया।वही लिखित आवेदन के बाद समझौता के बाद दोनों गाड़ी को छोड़ा गया ।
वही इस घटना के बारे में युवक के पिता ने बताया की बेटा के मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता हैं जिसके कारण घटना घटी हैं l
