देवघर । मंगलवार की सुबह झारखंड के देवघर से एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है । जहां सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 24 कांवड़िया घायल है । घटना के बाद बस के परखच्चे उड़ गए । वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई है कि सुबह लगभग 05:30 बजे मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी बस की गैस से लदे टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई । दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को सदर अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्घटना में 06 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है और 24 श्रद्धालु घायल हुए है, जिनमें 08 श्रद्धालुओं का एम्स में इलाज चल रहा है। शेष श्रद्धालु सदर अस्पताल में इलाजरत है।
