निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर पतरोडीह गांव के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर सीएसपी संचालक से लगभग 2 लाख रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सीएसपी संचालक विनोद यादव ने बताया कि जब वे शटर बंद कर अंदर हिसाब कर रहे थे। उनके साथ स्टाफ दिवाकर यादव भी मौजूद था। इसी दौरान शटर पर दस्तक हुई, जिसे उन्होंने ग्राहक समझा। जैसे ही उन्होंने शटर उठाने की कोशिश की, दो बदमाश अंदर घुस आए और रिवाल्वर कनपटी पर सटा दी। बाहर सड़क पर दो बाइक खड़ी थीं और दो लोग दरवाजे पर खड़े थे, जिनके हाथ में भी रिवाल्वर थे। बदमाशों ने शटर गिरा दिया और उनके व उनके स्टाफ के मोबाइल फोन (विनोद का वीवो और स्टाफ का अप्पा) छीन लिए। इसके बाद, उन्होंने काउंटर पर रखे लगभग 2 लाख रुपये की रकम लूट ली। सभी बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे, जिनमें से एक ने हरे रंग का गमछा बांधा हुआ था। लूटपाट करने के बाद, बदमाश शटर बंद करके फरार हो गए। विनोद यादव ने बताया कि वे बाइक का नंबर नहीं देख पाए, क्योंकि मौसम थोड़ा अंधेरा था। हालांकि, उन्हें एक बाइक पल्सर की तरह लग रही थी।
घटना के बाद, विनोद यादव ने पास के दुकानदार से संपर्क किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़िता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यह सीएसपी पिछले एक साल से संचालित हो रहा था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दीगई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *