अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सावन मास के दूसरे सोमवारी के दिन क्षेत्र के सुदाम डीह,चासनाला,लोकोबाजार,नुनूडीह,चासनाला के के गेट के शिवालयों। में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। महिला पुरुष, बच्चों सैकड़ों कीसंख्या में भक्तों ने जलाभिषेक करते देखे गए। वहीं मोहनबाजार स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों आना जाना लगा रहा।कई भक्तों को मंदिर परिसर में माला जप करते देखा गया तो किसी भक्त को नंदी बाबा से अपनी मिन्नतें करते देखे गए।पूरा माहौल शिवमय देखने को मिला।
वहीं मोहनबाजार शिव मंदिर के पुजारी नीरज पांडे ने कहा की हर सावन के सोमवारी को भक्तों की काफी भीड़ होती है।खासकर महिलाएं ,बच्चे काफी देखने को मिलते है।उन्होंने कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव को अपने को समर्पित करते है बाबा भोले नाथ उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते है। कहा कि संध्या भगवान भोले का श्रृंगार,आरती,कीर्तन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
