वर्षा जल से लबालब भरा है लोटवा डैम में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं

रामावतार स्वर्णकार
इचाक:थाना क्षेत्र के लोटवा डैम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोमवार की संध्या करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान निर्मल भुइयां (उम्र करीब 45 वर्ष) पिता बाल्की भुइयां ग्राम सूरजपुरा थाना पदमा जिला हजारीबाग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि निर्मल भुइयां अपने कुछ सहयोगियों के साथ मछली मारने के लिए लोटवा डैम पहुंचा था। जहां पैर फिसलने से वह डैम में गिर गया। डैम में अधिक पानी रहने के कारण पानी बहाव के लिए डैम का गेट खुला हुआ था। तेज बहाव के कारण वह गेट में जाकर फंस गया। इधर वन विभाग के कर्मियों ने घटना की सूचना इचाक पुलिस को दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह व सहायक अ.नि. नसीम खान सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों तथा वन कर्मियों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद शव को डैम से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे। जिसके बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से पूरा क्षेत्र दहल गया । बताते चलें कि लोटवा डैम रांची पटना मार्ग पर सड़क से कुछ ही दूरी पर जंगल के बीच स्थित है। और यह स्थल इचाक प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी और जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर हजारीबाग वन्य जीव आश्रयणी के पास स्थित है। डैम वाला एरिया सुनसान रहता है। यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। दो वर्ष पूर्व भी एक पिकनिक मनाने आए एक निजी विद्यालय के 6 छात्रों की डैम में डूबने से मौत हो गई थी। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने लोगों से डैम में नहीं जाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *