निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । एसपी राजकुमार मेहता ने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए और लोगों के जान बचाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक अभियान चला रही है। एसपी ने सभी मोटरसाइकिल चालकों से अपील किया है बिना हेलमेट का कोई भी व्यक्ति मोटरसाइकिल ना चलाएं। हेलमेट पहनो अभियान को लेकर एसपी राजकुमार मेहता ने जिले के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ सड़क दुर्घटना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक किए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी ने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटना हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए और लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की ओर से हर मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने के लिए कहा गया है। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि बिना हेलमेट का किसी भी मोटरसाइकिल चालक को पेट्रोल ना दें। साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों से कहा है कि पैसे की निकासी या पैसा बैंक में जमा करने के दौरान क्या गाइडलाइन को फॉलो करना है इसके बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों के साथ मिलकर एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है ताकि पेट्रोल पंप संचालक अपनी समस्या का जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रशासन को दे सके।
