निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर बदमाशों को चिन्हित कर अपहरण करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ताजा उदाहरण बीते 14 जुलाई बिंदापाथर थाना क्षेत्र खैरा गांव का है। जिसमें जमाल नामक युवक को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पुलिस बनकर जबरन वाहन में बैठाकर अपहरण कर लिया गया था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो त्वरित कार्यवाही करते हुवे उक्त युवक को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिए लेकिन अपहरण कर्ता फरार हो गया था। इस कांड को लेकर बिंदापाथर थाना में कांड संख्या- 52/25 दर्ज की गई थी और अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू किया गया जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों को पुलिस ने जामताड़ा बाजार के सुभाष चौक सार्वजनिक स्थल में लोगों के बीच परेड करवाई है। आज पुलिस मुख्यालय में एस पी जामताड़ा राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की वेस में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया था, अपहृत व्यक्ति को छुड़ाने के लिए एक टीम गठित कर अपहरणकर्ताओं का पीछा किया गया। तो बदमाशों ने उसे पश्चिम बंगाल के दूबराजपुर में छोड़ कर फरार हो गया। बदमाशों की तलाश में विभिन्न स्थानों में छापेमारी की गई जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। क्रमशःअजीज अब्दुल उर्फ शैख गुलाम, पिता-अब्दुल रउफ ग्रा०-पकुड़ीया, वार्ड न0-02 रंजन बाजार, थाना-दुबराजपुर, जिला-बिरभूम, पश्चिम बंगाल और इयार हुसैन उर्फ काला खान, पिता-अनारूल खान, घाट गोपालपुर, थाना-दुबराजपुर, पश्चिम बंगाल। इन बदमाशों के द्वारा बस स्टेंन्ड, रेलवे स्टेशन एवं गाँव से साईबर अपराधीयों एवं उनके परिजनों को उठाते थे और फिरौती लेते थे तथा उनके पास जो भी पैसे रहते लुट लेते थे। ये सभी बदमाश पुलिस बनकर सिर्फ साइबर अपराध करने वाले लोगों का ही अपहरण करते थे। इन अभियुक्तों के पास से पुलिस की दो टी शर्ट, एक बोलेरो वाहन और नगद आठ हजार तीन सौ रुपए बरामद हुआ है। छापेमारी दल में छापामारी दल में 1. पु०नि० राजीव कुमार सिंह, नाला प्रभाग, 2. पु०अ०नि विकास कुमार यादव, थाना प्रभारी बिन्दापाथर, 3. पु०अ०नि चन्दन कुमार तिवारी, बिन्दापाथर थाना, 4. स०अ०नि० राकेश कुमार, 5. आरक्षी / 113 संतोष कुमार सिंह, तकनिकी शाखा, 6. ह० गिरीश टुडू, 7. आ0/239 सब्बीर सिद्दीकी एवं आरक्षी सुधीर कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *