अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सावन माह के पहली सोमवारी को लेकर क्षेत्र के सुदामडीह,चासनाला के के गेट बाबा प्रेमनाथ शिव मंदिर, मोहनबाजार, नुनु डीह,लोकोबाजार , आदि शिवालयों में महिला,पुरुष व बच्चों की काफी भीड़ उमड़ी रही। सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक करते देखे गए।भक्त अपने मनोकामना की मांग की अर्जी बाबा से तो कही नंदी बाबा से लगा रहे थे। कही माला का जाप के साथ हर हर महादेव के नारे गूंज रहे थे।क्षेत्र में चारों ओर भक्तिमय माहौल रहा।
वहीं बाबा प्रेम नाथ चासनाला मंदिर के पुजारी शंभू नाथ तिवारी व उनके सहयोगी लालू मिश्र के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराने में जुटे हुए थे। वहीं मंदिर के पुजारी शंभू नाथ तिवारी ने बताया कि आज की संध्या बाबा भोले का भव्य श्रृंगार के साथ संध्या आरती के पक्षात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मौके पर मंदिर समिति के सदस्य सेवा में लगे थे।
