झरिया । भारतीय जनता पार्टी झरिया नगर के वरिष्ठ नेता सह कोयलांचल नागरिक मंच झरिया सदस्य, शांति समिति सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल बनियाहिर निवासी जी का ईलाज के दौरान निधन, उन्होंने बुधवार की शाम को अंतिम सांस लिया । उनके निधन की खबर से पूरे झरिया नगर में शोक की लहर दौड़ गई है । उनकी अंतिम यात्रा झरिया नई दुनिया स्थित उनके बड़े पुत्र के आवास से गुरुवार की सुबह 9:00 बजे निकलेगी और दाह संस्कार बसताकोला गौशाला मुक्ति धाम में होगा । सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, झरिया मारवाड़ी युवा मंच के गणेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल समेत कई सामाजिक लोग व भाजपाई उनके आवास पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त किया ।
