अभिषेक मिश्रा
चासनाला । दहेज के लिए गर्भवती विवाहिता महिला की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया गया है। पुलिस फिलहाल शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनूडीह बस्ती में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान गिरिडीह निवासी रानी गोराई के रूप में हुई है जिसकी दो वर्ष पूर्व शादी अमर गोराई से हुई थी। महिला के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है।
वहीं मामले की सूचना मिलने पर सुदामडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।
इस संबंध में मृतका का भाई संजू कुमार कहा कि ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता था और पूर्व में भी कई बार रीना के साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने दावा किया कि बीती रात मारपीट कर रीना की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया। जबकि रीना से रक्षा बंधन में घर आने की बात हुई थी लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई। रीना प्रेगनेंट थी उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा हमे मिली। वहीं इस मामले में ए एस आई मार्शल तुर्की ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पुलिस सभी पहलुओं से जांच करने में जुटी है ।
