अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित बिरसा पुल समीप भौरा निवासी शम्भू कुमार वर्मा के दिलीप ज्वेलर्स के सोने चांदी की दुकान के छत के अलवेस्टर सीट तोड़ अज्ञात चोरो ने सोने चांदी के आभूषण ले कर चलते बने । वही दुकान संचालक शम्भू कुमार वर्मा ने बताया की रविवार की शाम प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था तथा सोमवार को डॉक्टर से जांच कराने के लिए गया हुआ था वापस आने पर अपने घर चला गया दुकान नहीं जा सका ।जब मंगलवार को दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की दुकान के ऊपर का अलवेस्टर सीट टुटा हुआ है और दुकान के अंदर वरसात के पानी भरा हुआ है तथा समान बिखरा पड़ा हैऔर सोने चांदी के आभूषण गायब है जिसकी कीमत दुकान संचालक वर्मा ने लगभग दो लाख की सोने चांदी की आभूषण गायब होने की बात है। वहीं घटना की जानकारी सुदामडीह पुलिस को करने पर घटना स्थल पहुंच घटना की जानकारी ले जांच मे जुट गई है l वही इस मामले मे सुदामडीह थाना के प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिली है पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुट गई है।
