अभिषेक मिश्रा
चासनाला पाथरडीह पुराना बस स्टैंड में बिजली नहीं रहने से लोग त्रस्त,ठेकेदार पर लगाया मनमानी करने का आरोप। बताते चले कि इन दिनों बिजली विभाग द्वारा पाथरडीह में पुराने खुले तारों को हटाकर नई केबल लाइन बिछाने का काम चल रहा है,जिसकी जिम्मेदारी ठिका कंपनी को दी गई है।ठिकेदार द्वारा केबल लाइन बिछाने मे मनमाना रवैया अपनाने के विरोध में आज पाथरडीह के ग्रामीणों ने विरोध जताया।
वहीं ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार द्वारा हम लोगों को बोला गया था की आप लोगों को पुराना कनेक्शन काटकर केबल कनेक्शन दिया जाएगा ।हम लोगों ने जब रात में ठिकेदार से पूछा कि रात हो गया है अभी तक लाइन नहीं आया है बच्चा को पढ़ने में, खाना बनाने में बरसात के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। तो ठेकेदार द्वारा बोला गया कि अभी रात हो गया है सुबह देख लेंगे इसके बाद हम लोगों ने सुबह भी बहुत देर तक इंतजार किया ठेकेदार से बात करने कोशिश कि ठेकेदार का कहना था कि आज नहीं कल आप लोगों को लाइन जुड़वा दिया जाएगा इसी तरह करके टालते रहे। हम लोग के घर में बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी झेलना पड़ रहा हे बच्चा लोग पढ़ाई नहीं कर पाया और लाइन नहीं होने के कारण सुबह स्कूल जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा, खाना पीना बनाने में हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किंतु ठेकेदार द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है।
वही स्थानीय कहा कि ठेकेदार से बात करने पर ठेकेदार अपने मनमानी पर उतारू है उसका कहना है कि हमारा काम सिर्फ केवल बिछाने का था लाइन किसका आया किसका नहीं तुम लोग जाने जिसका आया नहीं आया वह खुद से जोड़वा लो या नहीं तो बिजली विभाग से मिस्त्री मंगा कर जुड़वां लो वह काम हमारा नहीं है। कहा की हम सभी ग्रामीण काफी परेशानी को देखते हुए आंदोलन करने के लिए उतरे है। मौके पर दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे।
