अभिषेक मिश्रा

चासनाला । मंगलवार को 10.30 बजे पुर्व मंत्री पुर्व सांसद इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे की याद में एल आई सी शाखा कार्यालय के सामने संघर्षरत क्रांतिकारी स्वाभिमानी अभिकर्ताओं के लिए संघर्ष स्थल चबुतरा पर शोक सभा/ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लाइफ इंश्योरेंस एजेंटस फेडरेशन आफ इंडिया, भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता संघ सिंदरी शाखा सिंदरी शाखा अध्यक्ष संतोष चटर्जी की अध्यक्षता में हुई।। शोक सभा का संचालन अनिल पांडेय किए जहां मुख्य रुप से उपस्थित क्षेत्रिय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे ने कहा की निर्भीक निडर हमारे नेता ददई दुबे के नहीं रहने से अभिकर्ता समुदाय को बहुत बड़ा क्षति हुआ है जिसकी भरपाई मुश्किल है। श्री ददई दुबे हमारे आदर्श रहे हैं। उनकी समाज के प्रति प्रतिबद्धता, जो जहां जब बुलाए त्वरीत जाना समस्या का त्वरित समाधान हीं हमारे संगठन का आदर्श है इसलिए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी की अभिकर्ता संघ को मजबूत सशक्त के अभिकर्ता हित में कार्य हों ताकि शाखा में अभिकर्ता के साथ दुर्व्यवहार प्रताड़ना न हो ।। ददई दुबे मरते मर गए राजनीतिक हांसिए पर धकेले जाते गए पर अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किए चाहे उसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़ी जिसकी परिणति रही उनका देहांत नहीं तो हमारे नेता अभी और जिंदा रहते अगर राजनीतिक रुप से उन्हें उनकी संबंधित पार्टी टिकट न देकर एक नेता जो लगातार मैदान में डटा रहने वाला हो चुनाव लड़ने से वंचित करना मतलब औक्सिजन से महरुम कर मार देने जैसा हो पर किसी भी परिस्थिति मे चाहे कोई कितना भी बड़ा पदाधिकारी हो उनके मुंह पर बेबाकी से बोल देना ददई दुबे को अमर करता हो जो सिर्फ और सिर्फ ददई दुबे ही कर सकते हैं इसलिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि पुष्पांजलि नमन वंदन अभिनंदन सिंदरी शाखा करके कर्तव्यों का निर्वहन मात्र नहीं बल्कि सांसद रहते धनबाद से सिंदरी अभिकर्ताओं के रैली में जयघोष के नारे संग हजारो हजार अभिकर्ताओं संग सिंदरी आकर सिंदरी से अभिकर्ता संगठन को मजबूती प्रदान करने, उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में विचार विमर्श कर यहां से सरकार को संदेश दिए फिर संसद में जाकर आवाज उठाएं, तत्कालीन प्रभारी गृहराज्यमंत्री मंत्री के साथ तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष का मीटिंग लगभग दो घंटा करवाकर जहां चाय पानी नास्ता खाना सब हुआ तथा तत्कालीन समस्या का समाधान करवाए उस क्रांतिकारी स्वाभिमानी नेता के प्रति अभिकर्ता कृतज्ञता प्रकट करता है। सिंदरी शाखा कमेटी को बहुत बहुत धन्यवाद आभार देते हुए कहना है की ददई दुबे के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी अभिकर्ता संगठन को सिंदरी शाखा समेत प्रत्येक शाखा में मजबूती प्रदान करना उनकी मांगों को मनवाना।। मंडल सचिव सी एल आई ए ओमेश्वर सिंह बोले की हमारे सुख दुःख के साथि हमारे दिवंगत नेता ददई दुबे का बहुत जल्द उसी जगह जहां बाबा 2021 में आकर हमारे संगठन का मनोबल बढाए थे रणधीर वर्मा चौक पर मंडल कमेटी के तरफ से श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया जाएगा।।
दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु उपस्थित अभिकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए की हमारे नेता को अपने श्री चरणों में स्वर्ग में स्थान दें।
संतोष चटर्जी शाखा अध्यक्ष ने कहा की ददई दुबे का समभाव के साथ समाजसेवा मजदूरों ग़रीबों के प्रति समर्पण हम सभी सांगठनिक लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है।
भाजपा नगर अध्यक्ष सह बीमा सलाहकार अरविंद पाठक ने कहा पार्टी अलग होने के बावजूद कुछ चुनिंदा नेताओं में से जनसेवा के मामले एक ददई दुबे हमारे आदर्श रहे हैं जिनके जाने से उनके स्थान पर जो शुन्य पैदा हुआ है वह पुरा कर पाना मुश्किल है।
पुर्व सचिव अनिल पांडेय ने कहा की उनके आदर्शों पर चलना बहुत कठिन है जिसपर चलकर अभिकर्ता हित में कार्य करना सच्ची श्रद्धांजलि होगी।।
राजेश प्रसाद कोषाध्यक्ष ने कहा की ददई दुबे की सादगी से हम सबके बीच आकर समस्याओं का समाधान करना उन्हें अमरता प्रदान करता है। बीमा सलाहकार सह कांग्रेस जिला महासचिव ने कहा की ददई दुबे हमारे आपके बीच हमेशा थे हैं रहेंगे वो अमर हैं उनके आदर्शों पर चलकर संगठन मजबुत करना सच्ची श्रद्धांजलि होगी।।
परेश चंद्र मंडल ने कहा की उन्हें भुलाना मुश्किल है चुकी वो जिवंत नेता थे।।
सुनिल पांडेय ने कहा की उनके जाने से जो रिक्तता पैदा हुआ है वह भरना मुश्किल है।
उपस्थित प्रशांत कुमार दुबे, ओमेश्वर सिंह, अनिल पांडेय, संतोष चटर्जी, राजेश प्रसाद, लक्ष्मी कांत मिश्रा, प्रद्युत बनर्जी, सुनिल पांडेय, परेश चंद्र मंडल, राजेश मंडल, अजय श्रीवास्तव, उदय शंकर दुबे, गणेश कुमार सिंह, अमित यादव, विष्णु कुमार दत्ता, निरोज कुमार झा, हरे राम सिंह, पंकज कुमार सिंह, इकबाल अहमद , प्रमोद कुमार गुप्ता, राकेश मंडल ने फुल माला पुष्पांजलि कर कृतज्ञता प्रकट किए।। उपस्थित सबों ने श्रद्धांजलि सभा में अपना अपना विचार प्रकट करके उनकी याद में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखें उसके बाद नम आंखों के साथ सभा विसजर्न हुआ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *