निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । मिडिल कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची के साथ स्कूल में गंदा काम किया गया। आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने मासूम के साथ दरिंदगी की और फिर फरार हो गया। हालांकि एक्शन मोड में आयी पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। उसे बीती देर शाम देवघर से गिरफ्तार किया गया है। घटना जामताड़ा के कुंडहित स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय धेनुकडीह से सामने आयी है। मिली जानकारी के अनुसार क्लास फोर में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा के साथ बीते शनिवार को दरिंदगी की गयी। मामले की जानकारी जब घरवालों और आसपास के लोगों को मिली तो उनका गुस्सा उबाल पर आ गया। उन्होंने तुरंत कुंडहित थाना में पोक्सो एक्ट के तहत प्रिंसिपल बिनोद खवाड़े के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वहीं, गुस्साए घरवाले और लोग रविवार को सड़क पर उतर आये। नाला-दुमका मेन रोड जाम कर करीब छह घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। स्पॉट पर पहुंची पुलिस से लोगों ने 24 घंटे के भीतर संदेही गुनहगार प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान राजकुमार मेहता के निर्देश पर टीम गठित की गयी। नाला एसडीपीओ मनोज महतो की देखरेख में गठित ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की और प्रिंसिपल को धर दबोचा। बीती देर शाम उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मासूम पीड़िता का 164 बयान लेने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *