अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह रिवरसाइड बस्ती निवासी बीसीकेयू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री व बीसीसीएल कल्याण बोर्ड के सदस्य निताई महतो केबप्रथम पुत्र रवि कुमार का भिलौर सीएमसी अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। इस घटना की खबर सुनते ही सुदामडीह में मातम छाया हुआ है। वहीं उनके परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक का शव भिलौर से कलकत्ता एयर पोर्ट लाया जा रहा जहां से एम्बुलेंस के द्वारा बुधवार की सुबह सुदामडीह पहुंचने की सूचना है।इस घटना के बाद भिलौर से सबके साथ आ रहे मृतक के पिता बीसीकेयू नेता निताई महतो, मां पूर्व पार्षद बिजौला देवी,छोटा भाई भोला प्रसाद,पत्नीसंजना देवी,पुत्र आदित्य प्रसाद ,उम्र 8वर्ष तथा तीन बहनों का रो रो बुरा हाल है। मृतक रवि कुमार जमशेदपुर स्थित राधा कृष्ण फ़ौजिंग लिमिटेड कंपनी में कार्मिक विभाग का एच आर के पद पर कार्यरत थे।जिसके पश्चात एम बी ए करने के बाद लॉ की पढ़ाई भी पास कर लिया था।
बताते हैं की रवि कुमार किसी असाध्य रोग को लेकर 1फरवरी से सीएमसी वेल्लोर में इलाज रत थे।बुधवार को शव का अंतिम संस्कार दामोदर नदी के मुक्ति धाम में किया जाएगा।
