निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल, जामताड़ा में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त के आगमन पर गुरुकुल में छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथि उपायुक्त का पारंपरिक नृत्य एवं संगीत के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि आनंद ने सर्वप्रथम कल्याण गुरुकुल में बैच संख्या 50 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी कुल 22 छात्राओं को चेन्नई (तमिलनाडु) के कंपनी इंटीमेट फैशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Intimate Fashions India Pvt. Ltd.) में रोजगार मिलने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी छात्राओं को मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरणा दीं एवं कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस तरह की योजनाएं राज्य के युवा एवं युवतियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। कल्याण गुरुकुल की यह पहल यहां के युवा एवं युवतियों को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है।
वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने सभी चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल छात्राओं के जीवन को संवारने वाली है, बल्कि समाज के लिए भी बदलाव की एक सकारात्मक लहर है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए एवं अन्य के द्वारा बैच संख्या 50 की चयनित कुल 22 छात्राओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा गुरुकुल एवं कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारियों को छात्राओं के समुचित व्यवस्था, सुरक्षा आदि को लेकर कंपनी एवं स्थानीय अधिकारियों सहित सभी संबंधितों को जरूरी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया, ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *