धनबाद । न्यायालय के आदेश पर गैंगस्टर
प्रिंस खान और उसके भाई ऋतिक खान के वासेपुर आवास कमर मुखदमी रोड में सोमवार को पुलिस पहुँची। जहां आवास में कुर्की जब्ती की जा रही है। बताते चले कि बैंक मोड़ एवं भूली ओपी पुलिस कुर्की कर रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व में ही कुर्की जब्ती को लेकर इस्तेहार चिपकाया जा चूका था। बताते चले कि 2019 में आर्म्स एक्ट के तहत दो कांड दर्ज हुआ था।
