अभिषेक मिश्रा

चासनाला । मुहर्रम के मद्देनजर पाथरडीह थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अंशु कुमार झा तथा संचालन डी के तिवारी ने की। बैठक में मुहर्रम पर्व भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी अंशु कुमार झा ने कहा कि मुहर्रम का अखड़ा निर्धारित रूट से ही आने जाने की छूट होगी। जिला प्रशासन की गाईड लाईन पालन करते हुए मुहर्रम का अखड़ा निकाली जाएगी। वही जुलूस अखड़ा के दौरान आग खेल एवं ट्यूबफोड़ने का अखड़ा प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। कहा कि किसी भी शरारती तत्वों के बहकावे में आकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।

बैठक में सहायक अवर निरीक्षक दिलीप तिवारी, रामजी रवि, एस, तिर्की के अलावें अखाड़ा दल,नागरिकों में हारून शाह कादरी,नूर आलम, मो: अकबर,हीरा नोनिया,मिस्टर मुबारक, सुधीर सिंह, सुभाष शर्मा, चीकू महतो, रज्जप अंसारी, बिनोद सिंह, संजीत सिंह, आसिम अंसारी, सलीम अंसारी, जावेद अंसारी, तालीम अंसारी, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *