अभिषेक मिश्रा
चासनाला । चासनाला के के गेट स्थित झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग इन दिनों बरसात के कारण जान लेवा साबित हो रहा है। बताते चले की ज्यादा बरसात होने के कारण सारा पानी का बहाव सड़क पर होता है जिससे आने जाने वाले सभी वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पैदल चलना भी दुश्वार हो चुका है।सभी वाहन एक तरफा ही इस जगह से निकलना चाहते है। सड़क भी पानी के बहाव से कटता जा रहा है।जिस कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना सड़क पर बनी रहती है। जब की इसी सड़क मार्ग से अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है।
