धनबाद । गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा धनबाद का वासेपुर. घटना शनिवार की देर रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है. फायरिंग का कारण बना अवैध गेसिंग बुकिंग का धंधा. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर आरा मोड में फायरिंग की घटना के बाद अफरा- तफरी मच गई. वहीं फायरिंग का आरोप वासेपुर के चर्चित गैंगस्टर फहीम खान के रिश्तेदारों पर लगा है. यह घटना आरा मोड मुर्गी गली में हुई है. 10 से 15 राउंड फायरिंग किए जाने की बात कही जा रही है. गोली चलाने वालों में गैंगस्टर फहीम खान के नाती सहित अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस पहुंची. उसके बाद जांच रही है. पुलिस कल रात से ही अगा बगल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस ने घटनास्थल से 9 एमएम की दो जिंदा कारतूस बरामद हुई है . स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार की रात को भी विवाद हुआ था. फिर रविवार की रात 15 से 20 लोग आरा मोड़ मुर्गी गली पहुंचे. पहले पत्थरबाजी की गई. पत्थर बाजी की घटना के बाद मुर्गी गली में रहने वाले लोग घरों से बाहर निकले. पत्थरबाजी करने वालों को पकड़ने की कोशिश की. उसके बाद हवाई फायरिंग की गई. पुलिस ने इस संबंध में कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है. घटना की सूचना पर डीएसपी (लॉ आर्डर ) भी पहुंचे . उन्होंने कहा कि लोगों ने फहीम खान के नाबालिक रिश्तेदार पर फायरिंग का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस खोंखे की तलाश कर रही है. स्थानीय लोग यह भी बताए हैं कि गेसिंग के धंधे को लेकर फायरिंग की घटना हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
