दो दिनों में 32 वारंटी मामले का निष्पादन
11 को जेल, 10 को थाने से और 11 को कोर्ट से बेल
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । इचाक थाना की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र से आठ वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिनमें जीएफ नंबर 137/16 के वारंटी अर्जुन साव ग्राम तिलरा, स्थाई वारंटी जीआर NO -440/07 टीआर-नम्बर -21/12, जीएफ नंबर -137/16 के वारंटी द्वारिका साव उम्र 59 वर्ष पिता स्वर्गीय बाढो साव ग्राम तिलरा, जीआर नंबर -299/15 के वारंटी भरत महतो (उम्र 55 वर्ष) पिता रेवा महतो, ग्राम रतनपुर, जीआर नंबर -299/15 के वारंटी नारायण भुईया उर्फ नारायण राम पिता बुधन भुईया ग्राम रतनपुर, इचाक थाना कांड संख्या 313/ 14 जीआर नंबर 5203/14 के वारंटी बनवारी गोप (उम्र 58 वर्ष) पिता नींदों गोप ग्राम चंपानगर नावाडीह, इचाक थाना कांड संख्या 236/19 जीआर नंबर 186/20 के वारंटी नवीन कुमार यादव (उम्र 45 वर्ष) पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर प्रसाद यादव ग्राम कुटुमसुकरी, कंप्लेंट नंबर 906/ 20 के वारंटी विजय कुमार मेहता (उम्र 38 वर्ष) पिता प्रवील महतो ग्राम बरकाकला और कंप्लेंट नंबर 378/16 के वारंटी राजेश कुमार मेहता पिता सहदेव महतो ग्राम बरवा का नाम शामिल है। इससे दो दिन पूर्व इचाक पुलिस ने इचाक थाना कांड संख्या 72/25 के प्राथमिक अभियुक्त विकास कुमार मेहता (उम्र 26 वर्ष) पिता चरकु प्रसाद मेहता और कांड संख्या 18/25 के प्राथमिक अभियुक्त मनीष कुमार (उम्र 25 वर्ष) दोनो ग्राम कुरहा निवासी तथा कांड संख्या 182/18 जीआर 12/19 के वारंटी सुनील कुमार मेहता (उम्र 36 वर्ष) पिता राधेश्याम मेहता ग्राम परासी निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों में इचाक पुलिस ने लगातार छापामारी कर वर्षों पुराने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल में डाला। इसके अलावा 10 मामलों के वांक्षित वारंटीयों ने थाना से जमानत कराया वहीं 11 आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत करवाया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इचाक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस बढ़ते दबिश और बीस वर्ष पुराने फरार वारंटी की गिरफ्तारी की खबर से अपराधीयों में हड़कंप मच गया है। जिसके कारण वारंटी खुद ही कोर्ट में सरेंडर कर रिहाई की भीख मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सफेदपोश भी चिन्हित किए जा रहे हैं। जो पुलिस की क्षवि खराब करने पर आमादा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहें।
