निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद के निदेशानुसार मादक पदार्थों के निषेध थीम पर आज रानीसती मंदिर से गाँधी मैदान, जामताड़ा तक जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता एवं उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रानी सती मंदिर से शुरू होकर बस स्टैंड, इंदिरा चौक, रेलवे स्टेशन, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए गांधी मैदान में कार्यक्रम सभा में परिणत हो गया।
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने कहा कि नशा को लेकर समाज को दिशा देने, समाज के सामने जागरूकता फैलाने की जरूरत है कि आज से हमलोग कहें नो ड्रग्स! नशा को न करना है, इसके लिए कृत संकल्पित होकर अपने समाज में युवाओं में नया ऊर्जा का संचार करना है। नशा छोड़कर मुख्य दिशा की ओर लौटना है। एक बार नशा का उपयोग करने पर इसका लत लग जाता है जो आसानी से नहीं छूटता है। उन्होंने आग्रह किया कि अगर कहीं नशे का कारोबार हो रहा है, तो इसकी सूचना आप निकटतम थाना, डीएसपी को दें, कार्रवाई की जाएगी।
वहीं उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने कहा कि इस दिन को विशेष रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है, संयुक्त राष्ट्र संघ ने आज के ही दिन वर्ष 1987 में दिवस को मनाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए कहा कि समाज में इसके दुष्प्रभाव को रोकना हेतु युवा पीढ़ी को बढ़चढ कर भाग लेना है ताकि जो युवा गलत रास्ते पर ना जाए क्योंकि नशा से समाज प्रदूषित और परिवार विघटित होता है। इसलिए नशे को ना कहें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित सभी को नशा के सेवन से बचने एवं नशा के त्याग करने हेतु शपथ दिलाया गया। इसके अलावा मैराथन दौड़ में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *