निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । जिला आजसू इकाई की ओर से आजसू आवासीय कार्यालय में जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष की घोषणा जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सीता मुनि हांसदा पूर्व मुखिया के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें माला और झंडा देकर की स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि आज के समय में जब हिंदुस्तान की और खास तौर पर जामताड़ा विधानसभा में महिलाओं की आधी आबादी है ,वैसे समय में महिलाओं के बीच पार्टी का विस्तार और नीति सिद्धांतों को घर-घर तक पहुंचाना एक बड़ी जिम्मेदारी है ।
ऐसे समय में जब तक राजनीतिक में महिलाएं जागरूक और सजग नहीं होगी, तब तक समाज में हम परिवर्तन के इस दौर में पीछे रह जाएंगे। दलित, अल्पसंख्यक,और आदिवासी महिलाओं के बीच में पार्टी को सशक्त बनाने के लिए, आज एक जुझारू और गतिशील महिला जो पूर्व में मुखिया भी रही है उनको पार्टी का जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलना, कहीं ना कहीं पार्टी को मजबूती देगा। आज के परिवेश में पार्टी में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी हो और संगठन में उसकी भी हिस्सेदारी हो, इसको सुनिश्चित करने के लिए सीतामुनि हांसदा जेसी महिला को पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है।
निशिचत तौर पर वह अपनी जिम्मेवारी पर सफलता हासिल करेगी। इस मौके पर मनोनीत जिला अध्यक्ष सीतामुनि हांसदा ने कहीं की पार्टी ने जो भी जिम्मेवारी दी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का काम करूंगी और पूर्व में भी मैंने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में कार्य करने का काम किया हूं ,ऐसे समय में आजसू की जिम्मेवारी मिलना हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मैं अपनी जिम्मेवारी का बखूबी पालन करूंगी और जामताड़ा जिला में सशक्त महिला टीम का गठन करने का काम करूंगी। मौके पर रमेश रावत,पिंटू यादव, अर्जुन मंडल, बृज किशोर मरांडी ,नंदन साह आदि उपस्थित थे।
