इंटर आर्ट्स में केएन प्लस टू उवि इचाक का शानदार प्रदर्शन
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा घोषित इंटर कला के परीक्षा परिणाम में हर साल की तरह इस साल भी केएन प्लस टू उवि इचाक के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आर्ट्स के परीक्षा में इस वर्ष विद्यालय के कुल 317 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए 245 बच्चे प्रथम श्रेणी तथा 65 बच्चे द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में सफलता का परिणाम 99.36% रहा। विद्यालय के सुजीत कुमार और संजना कुमारी ने 418 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं नीतू कुमारी 412, काजल कुमारी 411, फिजा परवीन 408 और अनीश कुमार ने 404 अंक लाकर विद्यालय तथा अपने माता पिता का नाम रौशन किया। प्राचार्य रविन्द्र चौधरी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और बच्चों के मेहनत से हर साल विद्यालय का नाम रौशन होता रहता है।
