मैट्रिक के प्रखंड टॉपर समेत 110 विद्यार्थियों को मिला सम्मान

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के जेपी मेमोरियल विद्या निकेतन जमुआरी के निदेशक सह उपमुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण किशोर मेहता के सौजन्य से मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा की प्रखंड टॉपर साक्षी सिंह, तीसरे टॉपर मीनाक्षी सिंह, निशि रानी, प्रतिभा आकलन परीक्षा के टॉपर समेत 110 छात्र छात्राओं को मुखिया मीना देवी, पंचायत सचिव अमरदीप रावत, समाजसेवी रामशरण शर्मा, शिक्षक देवशरण मेहता, विकास कुमार मेहता, सुबोध मेहता, राजेश कुमार मेहता समेत अन्य शिक्षकों ने डायरी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि एक जून को पंचायत स्तरीय आकलन परीक्षा में कक्षा आठवीं से दसवीं वर्ग के एक सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। मुखिया मीना देवी ने कहा कि लक्ष्य के साथ परिश्रम करने वालों को जरूर सफलता मिलती है। मोक्तामा गांव निवासी सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह की पुत्री साक्षी प्रखंड टॉपर एवं मीनाक्षी ने थर्ड टॉपर का स्थान हासिल कर पंचायत समेत पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया है। यह मांगुरा पंचायत के लिए गौरव की बात है। निदेशक लक्ष्मण किशोर मेहता ने कहा कि जांच परीक्षा का आयोजन करने का उद्देश्य पंचायत के बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारना है। इस दौरान सहायक अध्यापक सुनील कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, राजेश कुमार ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया। सम्मान पाने वाले छात्र छात्राओं में प्रभात कुमार, सृष्टि कुमारी, बीटू कुमार, अभिषेक कुमार, ऋतिक कुमार, लक्ष्मी कुमारी, स्नेहा मेहता, रूबी कुमारी, अर्पणा कुमारी, छाया कुमारी, शिल्वी कुमारी, नीतू कुमारी, सानियां कुमारी, वर्षा कुमारी, सोनम कुमारी, स्नेहा कुमारी, रूबी कुमारी, संध्या कुमारी, आकाश यादव, राजवीर शर्मा, रंजन कुमार, अंकित कुमार, पंकज कुमार, रोहन कुमार समेत अन्य विद्यार्थी शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज कुमार, आशीष कुमार, अजीत कुमार, अनिल कुमार, मूनमून कुमारी, गीतांजली कुमारी, प्रभाकर कुमार, पिंटु रजक, मंटू कुमार, रंजीत कुमार ने सहयोगात्मक भूमिका निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *