धनबाद । दिनांक-03/06/25 को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को सुचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी बैंकमोङ थाना क्षेत्र में स्थित एक माईक्रो फाईनेंन्स कंपनी/बैंक के आफिस/आभुषण दुकान में डकैती करने वाले है। डकैती को रोकेने एवं अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक (वि०-व्य०) धनबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। उक्त छापेमारी टीम द्वारा माईक्रो फाईनेंन्स कंपनी में प्रवेश करने के पूर्व चारो अपराधकर्मियो को अवैध पिस्टल, कट्टा, गोली एवं चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पकङ लिया गया। पकडे गये अपराधकर्मियो द्वारा अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये पुरुलिया जेल में बंद गुड्डु उर्फ ओम प्रकाश प्रसाद के निर्देशानुसार बैंकमोड थाना क्षेत्र के एक माईक्रो फाईनेंन्स कंपनी में डकैती करने आये थे। माईक्रो फाईनेंन्स कंपनी में डकैती हेतु घुसने के पूर्व ही छापामारी दल के द्वारा घेराबंदी कर सभी अपराधकर्मियो को पकङ लिया गया तथा धनबाद पुलिस की तत्परता एवं त्वरित कार्रवाई से डकैती की योजना को विफल कर दिया गया। इस संबंध में बैंकमोङ थाना कांड सं0- 126/25, दिनांक 03/06/25 धारा 111(2)/111(3)/310(4)/310(5)/312/317 (5) बी0एन0एस0, 25(1-B) a/25 (1-A)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 25(6) ARMS AMENDMENT ACT 2019 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इसी गिरोह के अन्य तीन अपराधकर्मी बिहार में यहाँ की घटना में शामिल होने के लिए आने क्रम में बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के द्वारा पूर्व में भी कई बैंक डकैती/आभुषण दुकान में डकैती की घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है जिसमें सबसे महत्वपुर्ण पुरुलिया जिले में अगस्त 2023 में सेनको गोल्ड आभुषण दुकान में 8 करोङ रु० मुल्य के आभुषणो की डकैती की गयी है। इस कांड में इस गिरोह का सरगना गुड्डु उर्फ ओम प्रकाश प्रसाद वर्तमान में पुरुलिया जेल में बंद है तथा दुसरा सबसे महत्वपुर्ण व्यक्ति करमजीत सिंह सिद्ध है जो वर्तमान में यहाँ गिरफ्तार हुआ है।
बरामद सामान की विविरणी
- पिस्टल – 01 अदद
- जिंदा गोली 9 Mм – 02 अदद
- देशी कट्टा – 01 अदद
- जिंदा गोली 0.305 – 04 अदद
- मोटरसाईकिल – 02 अदद
- स्मार्टफोन मोबाईल – 03 अदद
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम
- प्रकाश कुमार उम्र- 28 वर्ष, पे० जय प्रकाश सिंह, सा० आरा तडी मोहल्ला, थाना नगर थाना, जिला आरा (भोजपुर)
- ऋषभ उर्फ लोकेश, उम्र 26 वर्ष, पे०- रुपेश कुमार सा०- न्यु स्टाप क्वाटर, पी०एम०सी०एच०, नियर दरंभगा हाउस, थाना- पीरबहोर, जिला पटना, वर्तमान पता- कुशवाहा कालोनी, लोहा फैक्ट्री के बगल में, थाना- बायपास, जिला – पटना
- करमजीत सिंह सिद्ध उम्र- 55 वर्ष, पे०- स्व० विचित्र सिंह सिद्ध, सा०- सी0डी0 06 साउथ कालोनी , चासनाला, थाना पाथरडीह, जिला धनबाद
- अरमान अंसारी, उम्र- 22 वर्ष, पे०- राजु अंसारी उर्फ मछली वाला, सा०- बरारी शराफतपुर बागडिगी बस्ती थाना जोरापोखर, जिला धनबाद
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
- नौशाद आलम, पुलिस उपाधीक्षक (वि०-व्य०) धनबाद
- आशुतोष कुमार सत्यम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिंदरी
- प्रवीण कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, बैंकमोङ थाना
- पु०अ०नि० रवि कुमार, थाना प्रभारी, पुर्वी टुंडी
- पु०अ०नि० अभिनव कुमार, प्रभारी भुली ओ०पी०
- पु०अ०नि० पीकु प्रसाद, प्रभारी लोदना ओ०पी०
- पु०अ०नि० पवन कुमार, प्रभारी जोगता थाना
- पु०अ०नि० आशीष भारती, प्रभारी भौरा थाना
- पु०अ०नि० अभय कुमार, बैंकमोङ थाना
- पु०अ०नि० सुमन सौरभ, बैंकमोड थाना
- पु०अ०नि० राजेश कुमार, बैंकमोङ थाना
- पु०अ०नि० रंजीत कच्छप, बैंकमोङ थाना
- पु०अ०नि० पवन कुमार दास, बैंकमोड थाना
- स०अ०नि० दिनेश कुमार, बैंकमोड थाना
- स०अ०नि० गुड्डु कुमार, बैंकमोङ थाना एवं थाना सशस्त्र बल