निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर थाना क्षेत्र के चेंगाईडीह निवासी और CSP केंद्र संचालक अब्दुल मलिक के साथ आज मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। यह घटना थाना क्षेत्र के नाड़ाडीह इमली पेड़ के पास घटी है। मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल मलिक इंडियन बैंक, जामताड़ा शाखा से 82 हजार की नकदी लेकर बाइक से अपने केंद्र लौट रहे थे। तभी अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। पिस्तौल की नोक पर उन्होंने अब्दुल मलिक से रुपये से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित होकर जामताड़ा थाना पहुंचे और तुरंत कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एहतियातन थाना परिसर में अतिरिक्त बल की तैनाती की है।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि लूट की घटना को गंभीरता से लिया गया है। आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है। अपराधियों ने हेलमेट और मास्क से अपना चेहरा ढका हुआ था, जिससे पहचान में परेशानी हो रही है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के बाद CSP संचालकों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने CSP संचालकों को नकदी ले जाते समय सुरक्षा देने की मांग की है।
