कुमार अजय
कतरास । ब्लॉक-II क्षेत्र के विभिन्न इकाईयों से मई माह में सेवानिवृत होने वाले कूल 12 कर्मियों के लिए ब्लॉक-II क्षेत्रिय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में महाप्रबंधक ब्लॉक-II क्षेत्र जी सी साहा की अध्यक्षता में एक सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर अवर महाप्रबंधक, श्री कुमार रंजीव, क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.सं.) , अनिल कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी, श्रीमती अनामिका कुमारी, लिपिक बीपीन कुमार झा, समान्य सहायक श्री किशोर, श्री अमन एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे l सभी सेवानिवृत कर्मियों को अवर महाप्रबंधक, कुमार रंजीव,क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.सं.), अनिल कुमार एवं यूनियन प्रतिनिधि श्री गोपाल मिश्रा जी द्वारा शॉल, ट्रॉली बैग, घड़ी,सेवा निर्वित प्रमाण पत्र एवं पी एफ सेटलमेंट प्रति देकर सम्मानित किया गया।
