कुमार अजय
13 जून को मुख्यालय में आदिवासियों का विशाल प्रदर्शन : अनिल टुडू
धनबाद । शनिवार को सोनेत संथाल समाज ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर गोल्फ ग्राउन्ड मैदान में हुई बैठक की अध्यक्षता समाज के केंद्रीय सचिव अनिल कुमार टुडू ने की | बैठक में जिले के सभी प्रखण्डों के अलावे गिरिडीह और बंगाल के सभी प्रतिनिधियों ने भी बैठक में शामिल हुए | सभी ने एक स्वर में कहा की “सरना धर्म कोड” हम आदिवासियों की पहचान है | आज हमारा अस्तित्व समाप्त हो रही है |इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना करने के पहले हमे सरना धर्म कोड दिया जाय | इसको लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि “सरना धर्म कोड” की माँग को लेकर आगामी 13 जून को जिला मुख्यालय में सभी आदिवासी समाज मिलकर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा | इसके प्रचार प्रसार के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होर्डिंग्स और पम्प लेट के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा |इस बैठक में मुख्य रूप से समाज के केन्द्रीय संयोजक रमेश टुडू, केन्द्रीय संयोजक रतिलाल टुडू, पुर्व जीप सदस्य गुरुचरण बास्की, टुंडी सोसंस प्रखण्ड अध्यक्ष लखीन्द्र हांसदा, बलियापूर सोसंस प्रखण्ड अध्यक्ष राजेन्द्र किस्कू, निरसा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रशांत हेम्ब्रम, एगारकुंड प्रखण्ड अध्यक्ष गोपीन टुडू, संजय सोरेन, बाघमारा प्रभारी बिरजू सोरेन, अरुण सोरेन,नरेश हेम्ब्रम, अनिल टुडू – 2, शिव कुमार सोरेन ,लखनलाल टुडू, निर्मल हेम्ब्रम, सुरेन्द्र हांसदा, प्रदीप सोरेन, जीत लाल किस्कू, अमन सोरेन, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
