झरिया में पानी को लेकर कांग्रेस समर्थकों द्वारा भाजपा समर्थकों के घर से नल उखाड़ने पर हुआ विवाद
मामले की जानकारी मिलने पर झरिया विधायक रागिनी सिंह पहुंची पानी पर कांग्रेस समर्थकों द्वारा स्थानीय लोगों के नल उखाड़े जाने का आरोप लगाया प्रसाशन से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की
झरिया । झरिया के बोरागढ़ ओपी क्षेत्र गोरखपुरी कैंप के समीप कॉलोनी में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद का कारण नल तोड़ने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद दोनों पक्षों के नेता और बोरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। विवाद को लेकर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पानी को लेकर विपक्ष व कांग्रेस समर्थकों द्वारा ओछी राजनीति की जा रही हैं।
हमारा लक्ष्य झरिया की जनता को हर घर पानी पहुंचा विकास कार्य करने का है स्थानीय लोगों की मदद से नल लगाया गया है। विपक्ष के जो समर्थक जबरन नल को तोड़कर अपने घर के पास ले जाना चाह रहे है। विपक्ष में शामिल ओछी मानसिकता रखने वाले लोग विकास कार्य में बाधा डालने का काम शुरू से ही किया है जिसके कारण झरिया में पानी की किल्लत है। चार महीने से लीकेज को ठीक किया जा रहा है। प्रशासन के नाक के नीचे वांछित अपराधी संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे है सरकार और प्रशाशन से ऐसे वांछित और अपराधी तत्वों को जल्द से जल्द चिह्नित कर गिरफ्तारी व ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
